स्वागत है आप सभी का स्मार्टफोन की नई दुनिया में आज हम आपके लिए लेकर आ गए हैं सैमसंग की तरफ से एक लेटेस्ट स्मार्टफोन की न्यूज़ और इसकी क्वालिफिकेशन क्या है इस मोबाइल के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए सभी हेडिंग्स को ध्यान से पढ़ें।
Samsung Description
सैमसंग का यह मानना है कि Samsung Galaxy fold केवल एक नई श्रेणी को परिभाषित नहीं करता है बल्कि श्रेणी को डिफाइन करता है, सैमसंग का यह भी कहना है इनके मोबाइल फोन की सफलता के बाद गैलेक्सी फोल्ड के साथ भविष्य सामने आया है इस बात की पुष्टि अमेज़न के पेज पर डिस्क्रिप्शन में किया गया है।
Display & Build Quality
अगर हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 18.51cm (7.3″) एक बड़ी सी स्क्रीन मिल जाती है, अगर हम इसकी डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो डायनामिक अमोलेड फुल एचडी आर जो उम्मीदों को डिफाइन करता है, डिस्प्ले की खूबी के साथ ही आप फोन फोल्डेबल भी है, जैसा कि यह फोल्डेबल फोन है तो इसमें गिलास का प्रयोग नहीं किया गया है इसे बनाने के लिए पॉलीमर का उपयोग किया गया है पॉलीमर का उपयोग करने से यह लचीलापन और फोल्डेबल फोन सैमसंग के सक्सेसफुल भविष्य को दर्शाता है, इस स्मार्टफोन को मोड़ने में आपको शुरू में चिंता होगी, क्योंकि इसका प्राइस क्वालिटी पर निर्भर करता है जो कि काफी महंगी है, सैमसंग ने इस बात की पुष्टि की है कि इसे कई बार लगता और मोड़ जाने पर भी कोई दिक्कत नहीं होगी हां कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो आपको इसके बॉक्स में एक यूजर गाइड मिलेगा उसमें लिखा होगा, हां एक और इंपॉर्टेंट बात बता दें कि इसकी स्क्रीन को बहुत जोर से मत दबाइए।( जैसा कि अक्सर कई लोग गेम खेलते हैं तो उसमें अपनी स्क्रीन को गेम के साथ साथ स्क्रीन को भी काफी तेजी से टच करते हैं, फोल्ड स्क्रीन के बीच सिक्के या चाभी जैसे चीजें मत रखिए यह वाटरप्रूफ फोन नहीं है इसलिए आपको इसे वाटर से भी बचाना होगा।) इतनी छोटी सी छोटी सावधानियों का मतलब यह नहीं कि फोन नाजुक है, फोन मजबूत और लचीले पॉलीमर का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
लोगों की रेटिंग
इतना पक्का मन है कि जब आप इसे कहीं भी इस्तेमाल करेंगे तो इस स्मार्टफोन के बारे में आपसे लोग एक बार जरूर पूछेंगे क्योंकि इसका डिजाइन फैक्टर सभी को हैरान कर देता है।
कैमरा
इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर तीन रेयर कैमरा लेंस है और फ्रंट पैनल पर दो सेल्फी कैमरा लेंस टैबलेट फॉर्मेट में है और एक सेल्फी कैमरा लेंस जब इसे फोन फॉर्मेट में करके रखते हैं इसे खींची गई तस्वीरें सभी सैमसंग की फ्लैगशिप फोन की तरह बेहतरीन है।
फुल फीचर्स डिटेल्स
12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी परफॉर्मेंस में कोई भी दिक्कत नहीं होगी इस फोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm SM8150 Snapdragon 855 (7nm) कि काफी तगड़ी प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है इसकी फोल्डिंग फर्मेटिंग में आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी वीडियो और यूट्यूब के लिए टेबलेट फॉर्मेटिंग काफी जचता है, साथ ही आप स्क्रीन को तीन हिस्से में बांटकर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। हालांकि वीडियो देखते समय आप व्हाट्सएप पर रिप्लाई कर सकते हैं इमेल पर रिप्लाई कर सकते हैं और बहुत सारी मैसेजिंग एप पर रिप्लाई कर सकते हैं, इसमें आपको 4235 mAh की बैटरी मिलती है साथ ही आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जर के साथ यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही आपको इसमें गैलेक्सी एयर बर्ड्स फ्री मिलेंगे सैमसंग ने इस के यूनिक डिजाइन के हिसाब से एक कवर भी दिया है।
अब हम इसकी प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस डेढ़ लाख से भी ऊपर है बस अभी आप अमेज़न पेज पर जा कर के देखेंगे इसकी प्राइस तो वहां पर ₹199999 शो करेगा। सैमसंग की ओर से या महंगा फोन होते हुए भी अपने कीमत को जस्टिफाई करता है।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस या प्रोसेसर:- Qualcomm SM8150 Snapdragon 855 (7nm)
रैम और स्टोरेज:- 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज
कैमरा:- 16+16+12(MP)
बैटरी:- 4235 mAh
डिस्प्ले:- 18.51cm(7.3″)
Big price